घरेलु नुस्खे

पैरों के तलवे में जलन को दूर करने के उपाय | Pairo ke taluo ki jalan dur karane ke upay in hindi

पैरों के तलवे में जलन को दूर करने के उपाय Pairo ke taluo ki jalan dur karane ke upay in hindi

पैरों की जलन से कई बार हम परेशान होते है, यह समस्या गर्मी के दिनों में ज्यादा परेशान करती है. इस समस्या के लिए हम डॉक्टर के पास जाना उचित नहीं समझते व आलस कर जाते है. इस समस्या को हम घरेलु नुस्खों के द्वारा दूर कर सकते है. आइये हम आपको बताते हैं पैरों के तलवे में जलन को दूर करने वाले घरेलू उपचार और जलन के मुख्य कारण.

आज के समय का बहुत जरुरी सवाल रोग प्रतिरोधक क्षमता क्या है, इसे कैसे बढ़ाएं जरुर पढ़े उपाय और अमल करे.

Table of Contents

पैरों के तलवे में जलन का कारण

  • पैर में रक्त का प्रवाह कम होना
  • उम्र अधिक होना
  • डायबटीज भी है एक कारण
  • किडनी की परेशानी
  • विटामिन की कमी
  • शराब अधिक पीना
  • किसी दवाई का साइड इफेक्ट्स
  • ब्लडप्रेशर
Pairo ke taluo ki jalan

कोरोना वायरस से बचने के लिए मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन को कैसे साफ करें, यह तरीका जरुर जाने और अपनाये, लम्बे समय तक काम आयेंगे

पैरों के तलवे में जलन को दूर करने के आसान घरेलु  उपाय

बड़ी सौंफ

सौंफ शरीर में ठंडक देती है, हाथ पैर की जलन को दूर करने लिए ये बहुत काम आती है. बड़ी सौंफ, खड़ा धना व मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें, अब दोनों समय खाने के बाद 1-1 चम्मच पानी के साथ लें, कुछ दिन लगातार खाने से आपको आराम मिलेगा.

अदरक

अदरक भी हाथ पैर की जलन कम करता है. ये शरीर में खून का प्रवाह बढ़ाता है, रोजाना एक टुकड़ा अदरक का खाने से शरीर में खून सही ढंग से प्रवाह होगा, जिससे पैर की जलन व दर्द दूर होगा. इसके अलावा आप नारियल या जैतून के तेल में थोडा सा अदरक का रस मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें, अब पैर व हाथ में 10 min तक मालिश करें, रोजाना ऐसा करने से आराम मिलेगा.

विटामिन से युक्त चीजें खाएं

विटामिन B3 की कमी से हाथ पैरों में जलन होती है, इसलिए विटामिन से युक्त भोज्य पदार्थ का सेवन जरुर करें. इसके लिए आप बीन्स, अंडे का पीला भाग, दूध, फिश, चिकिन, मूंगफली, मटर, मशरूम का सेवन करें.

हरी घास पर चलें

नेचुरल थेरिपी से अच्छा कोई इलाज नहीं होता है. बिना चप्पल के हरी घास पर चले, इससे पैर में खून का संचार अच्छे से होता है.

फ़िलहाल बैंकिग सोडे का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा हैं क्यूंकि लोग उससे सब्जियां धो रहे हैं इसलिए बेकिंग सोडा का उपयोग, लाभ एवं नुकसान जरुर जाने

मसाज

खून संचार बढ़ाने के लिए मसाज करना सबसे कारीगर है, नारियल या जैतून तेल से पैरों की कुछ देर मालिश करें, रोजाना ऐसा करने से आपको जलन की परेशानी दूर हो जाएगी.

लौकी घिसें

लौकी से ठंडक मिलती है, इसके लिए लौकी को काट कर पैरों में कुछ देर घिसें, इसके अलावा आप उसके गूदे को निकालकर उसे लगायें. पुरे शरीर की गर्मी पैरों में अधिक महसूस होती है. लौकी से पैर में ठंडक मिलती है.

धनिया

धनिया भी ठंडी प्रवत्ति का होता है, इसके सेवन से पैर हाथ में ठंडक मिलती है. मिश्री व धनिया को मिलाकर पाउडर बना लें अब इसे 1-2 चम्मच रोज खाएं. कुछ ही दिन में आराम मिलेगा.

मेहँदी

मेहँदी काफी ठंडक देती है, ये सब हम सभी जानते है, इसे हाथों में लगाना हर औरत, लड़की को पसंद होता है. लेकिन ये एक घरेलु उपचार भी है जो हाथ पैर की जलन ख़त्म करती है. मेहँदी पाउडर को निम्बू का रस व सिरके के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे पैर के तलवों पर कुछ देर लगायें फिर धो लें. इसी तरह आप इसे हाथ में भी लगा सकते है. कुछ दिन तक करने से जलन ख़त्म हो जाएगी, साथ ही पैरों का दर्द भी गायब हो जायेगा.

राइ का तेल

राइ या सरसों का तेल मालिश के लिए सबसे अच्छा होता है. इससे सिकाई करना भी लाभकारी है, ये जलन के साथ साथ दर्द निवारक भी है. इसके लिए आप आधी बाल्टी गुनगुने पानी में 3-4 चम्मच तेल डालें और 5 min तक इसमें पैरों को डालें रहें. अब फूट फिलर से पैर घिसें जिससे पैर की सारी गन्दगी निकल जाये. अब ठन्डे पानी से पैर धो लें. ऐसा करने से दर्द भी कम होगा.

मक्खन

मक्खन हर किसी की घर में आसानी से मिल जाता है, जिसे जब चाहें आप उपयोग कर सकते है. 1-2 चम्मच मक्खन में कुछ दाने मिश्री के मिलाएं, अब इसे अच्छे से मिलाएं, जिससे मिश्री घुल जाये. अब इसे पैर व हाथ में लगायें कुछ देर बाद धो लें, रोजाना करने से आपको फर्क समझ आएगा.

दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली चीजों के फायदे एवं नुकसान जानना बेहद जरुरी हैं इसके लिए यहाँ क्लिक करे

हाथ पैर में जलन एक आम समस्या है, जिसको हम आसानी से घर पर ही बिना किसी दवाई के ठीक कर सकते है. ऊपर दिए तरीकों को आप अपनाएं और कौन सा तरीका आपको बेहतर लगा जिससे आपको अधिक फर्क पड़ा हमें जरुर बताएं. अगर इसके अलावा आप और कोई तरीके पैरो की जलन को शांत करने के लिए जानती है, तो हमारे साथ जरूर शेयर करें.

FAQ

पैर की जलन क्या है

पैरों में एक अजीब सी सनसनाहट होती है जिस वजह से पैरों में काफी बेचैनी होती है उसे पैर की जलन कहते हैं जिसके कारण पैर के तलवे गर्म भी हो जाते हैं।

पांव में जलन क्यों होती है

अत्यधिक थकान की वजह से अथवा बहुत अधिक तापमान की वजह से पैरों में जलन होती है परंतु इसके पीछे कोई बड़ा कारण भी हो सकता है इसीलिए इसे कभी भी इग्नोर ना करें।

किस मौसम में सबसे अधिक पैरों में जलन होती हैं ?

गर्मी के मौसम में

पैरों में जलन हो तो क्या करना चाहिए

पैरों में अगर जलन है तो सबसे पहले घरेलू उपाय करना सही माना गया है लेकिन कुछ भी खाने-पीने अथवा लगाने से पहले किसी जानकार से जरूर बातचीत करें। किसी भी तरह की बीमारी को छोटा नहीं आना चाहिए या भविष्य में होने वाली बड़ी समस्याओं के संकेत के रूप में आती हैं इसीलिए उपरोक्त दिए गए उपाय को अपनाएं परंतु किसी ना किसी वैद्य अथवा डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

पैरों की जलन के लिए किस तरह का उपाय सबसे उपयुक्त होगा

आयुर्वेदिक अथवा होम्योपैथिक सलाहकार से सलाह लेकर अगर उपाय करेंगे तो सबसे उपयुक्त होगा क्योंकि इन दोनों ही पद्धतियों में साइड इफेक्ट नहीं होते।

अन्य पढ़े:

  • आंवला के गुण फायदे एवम उपयोग
  • लहसुन के फायदे एवम उपयोग
  • अस्थमा के घरेलु उपाय
  • अंजीर के गुण एवम फायदे
Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

भगवान विष्णु के कुर्मा अवतार की कहानी एवम जयन्ती...

फादर्स डे का महत्व निबंध पिता दिवस पर शायरी...

प्रदोष व्रत तिथि महत्व कथा उद्यापन पूजा विधि |...

रक्षाबंधन कब, क्यों मनाया जाता है, कैसे मनाये, इतिहास,...

Similar articles

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

哆哆女性网钢铁新娘2021年给孩子起啥名字好情定三生剧情分集介绍win7小马激活工具周易64卦名称seo优化推广系统肉中刺电视剧网上的算命网能信吗八一影视aso优化网站起名字 合作社seo自学学堂龙岗学美发生辰八字算命书美国股票交易周期李字起名字女孩子zales珠宝周公解梦离婚网站seo知名朗读女语音库怎么用周易取名字昆山网站建设网站在你后面朴振英大工程公司起名疼痛奥林匹克网站开发设计报价单高端集团网站建设睢县地方志合肥怎样响应式网站设计名典公司起名网免费检测淀粉肠小王子日销售额涨超10倍罗斯否认插足凯特王妃婚姻不负春光新的一天从800个哈欠开始有个姐真把千机伞做出来了国产伟哥去年销售近13亿充个话费竟沦为间接洗钱工具重庆警方辟谣“男子杀人焚尸”男子给前妻转账 现任妻子起诉要回春分繁花正当时呼北高速交通事故已致14人死亡杨洋拄拐现身医院月嫂回应掌掴婴儿是在赶虫子男孩疑遭霸凌 家长讨说法被踢出群因自嘲式简历走红的教授更新简介网友建议重庆地铁不准乘客携带菜筐清明节放假3天调休1天郑州一火锅店爆改成麻辣烫店19岁小伙救下5人后溺亡 多方发声两大学生合买彩票中奖一人不认账张家界的山上“长”满了韩国人?单亲妈妈陷入热恋 14岁儿子报警#春分立蛋大挑战#青海通报栏杆断裂小学生跌落住进ICU代拍被何赛飞拿着魔杖追着打315晚会后胖东来又人满为患了当地回应沈阳致3死车祸车主疑毒驾武汉大学樱花即将进入盛花期张立群任西安交通大学校长为江西彩礼“减负”的“试婚人”网友洛杉矶偶遇贾玲倪萍分享减重40斤方法男孩8年未见母亲被告知被遗忘小米汽车超级工厂正式揭幕周杰伦一审败诉网易特朗普谈“凯特王妃P图照”考生莫言也上北大硕士复试名单了妈妈回应孩子在校撞护栏坠楼恒大被罚41.75亿到底怎么缴男子持台球杆殴打2名女店员被抓校方回应护栏损坏小学生课间坠楼外国人感慨凌晨的中国很安全火箭最近9战8胜1负王树国3次鞠躬告别西交大师生房客欠租失踪 房东直发愁萧美琴窜访捷克 外交部回应山西省委原副书记商黎光被逮捕阿根廷将发行1万与2万面值的纸币英国王室又一合照被质疑P图男子被猫抓伤后确诊“猫抓病”

哆哆女性网 XML地图 TXT地图 虚拟主机 SEO 网站制作 网站优化